It may have been 15 years for Rahul Gandhi to do politics, but he is still not fully mature. According to media reports, Pankaj Shankar, a former aide of Rahul Gandhi, said this on Saturday. He said that Rahul Gandhi is still Is a political trainee.
राहुल गांधी को राजनीति करते भले ही 15 साल हो गए हों, लेकिन वो अभी भी पूरी तरह परिपक्व नहीं हुए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात राहुल गांधी के पूर्व सहयोगी रहे पंकज शंकर ने शनिवार को कही।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी भी एक राजनीतिक प्रशिक्षु हैं।